Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि

लालजी टंडन को श्रद्धांजलि

लालजी टंडन को श्रद्धांजलि

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन 85 साल की उम्र में मंगलवार सुबह 5.30 बजे निधन हो गया। बता दें कि लालजी बीते 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार शाम को दोबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर रखा गया। बीच-बीच में उनकी हालत में सुधार सूचनाएं भी मिलती रही हैं। लेकिन मंगलवार तड़के सुबह उनका निधन हो गया।

लालजी टंडन के निधन पर मध्यप्रदेश में पांच दिन का राजकीय शोक घोषित

लालजी टंडन का अंतिम दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि लालजी टंंडन शालीन, मृदुभाषी एवं जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव था।

Exit mobile version