Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधानसभा का घेराव करने जा रहे अविनाश पांडे हिरासत में, अजय राय बोले- हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर, पीछे नहीं हटेंगे

Congress

Congress

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। कांग्रेसियों के यूपी विधानसभा के बाहर जमा होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajai Rai) पार्टी मुख्यालय में धरने पर बैठे हैं।

फिलहाल, पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव अनिल यादव सहित दर्जनों नेताओं को घरों में रहने को कहा है। अन्य नेताओं को भी नोटिस जारी कर घरों में ही रहने को कहा गया है। इतना ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों से लखनऊ पहुंचने की कोशिश कर रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बॉर्डर पर रोका गया है।

लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी का कहना है- विधानसभा के आसपास किसी भी तरह के प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक है। धारा 163 बीएनएसएस के तहत इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। विधानसभा सत्र चल रहा है और हमारे सभी गणमान्य, जनप्रतिनिधि, उनकी सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। यहां नियमानुसार जो भी कार्रवाई जरूरी होगी, वह की जाएगी।

भारत के दिग्गज स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा

वहीं, यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई नहीं रोक पाएगा। वे कांग्रेस और राहुल गांधी के पार्टी कार्यकर्ता हैं। बब्बर शेर हैं। विधानसभा का जरूर घेराव करेंगे। बीजेपी सरकार ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया है, हम इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराएंगे। हम गांधीवादी हैं और इसी तरह से सरकार का विरोध करेंगे। पुलिसवाले हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहन जब्त कर रहे हैं और उनके खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि जब हम सरकार में आएंगे और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ ऐसे सभी मामले वापस लेंगे।

Exit mobile version