Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई में 26/11 जैसे धमाके की धमकी का निकला यूपी कनेक्शन भी

MumbaiTerrorAttack

26/11 mumbai attack

लखनऊ। मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी का कनेक्शन यूपी से मिले हैं। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को जिस पाकिस्तान के एक नंबर से शुक्रवार रात वॉट्सऐप मैसेज मिला है, उसमें यूपी एटीएस का भी जिक्र है। साथ ही यूपी एटीएस चीफ समेत अन्य अधिकारियों के नंबर भी उसमें हैं। इस खुलासे के बाद मुम्बई पुलिस ने यूपी एटीएस के अधिकारियों से संपर्क किया है।

मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी को सुरक्षा एजेंसी यूपी में एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार किए गए तीन आतंकवादियों के मामले से जुड़ा मान रही हैं। यूपी के साथ अन्य प्रदेशों में भी एटीएस टीम अलर्ट पर हो गई हैं। इस मामले में यूपी एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा ने कहा, ताबड़तोड़ कार्रवाई से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। ये धमकी उसी का नतीजा लग रहा है।

अरोड़ा ने बताया, मुंबई से एटीएस की टीम ने शनिवार रात संपर्क किया है। मैसेज में दिए गए नंबर यूपी एटीएस की वेबसाइट से लिए जाने की आशंका है। पूरे मामले पर यूपी एटीएस नजर रख रही है। जांच के लिए टीम भी लगाई गई है।

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल के वॉट्सऐप नंबर पर शनिवार को एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया। इसमें कहा गया है कि शहर में दोबारा 26/11 जैसा आतंकी हमला किया जा सकता है। यह मैसेज पाकिस्तान के एक नंबर से भेजा गया। इसके बाद यूपी एटीएस अलर्ट मोड पर आ गई है। मैसेज की भाषा यूपी के किसी बाशिंदे की लग रही है, जिसने वॉइस टाइपिंग का इस्तेमाल किया। साथ ही उसमें उदयपुर कांड के साथ ही यूपी एटीएस का भी जिक्र किया गया है। जैसे पिछले दिनों यूपी में आए धमकी भरे मैसेज और पकड़े गए आतंकियों की पूछताछ में सामने आए थे।

मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने वर्ली थाने में एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर टेरर मैसेज मिला था। उसको लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। पूरे मामले को मुम्बई क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा।

Exit mobile version