UP DElEd कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है. यूपी डीएलएड काउंसलिंग के बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है. फिलहार बोर्ड की तरफ से फेज 1 का रिजल्ट जारी हुआ है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स देनी होगी.
शेड्यूल के मुताबिक, रैंक 1 से 20,000 के बीच रैंक के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 25 सितंबर, 2023 से अपने आवंटित संस्थानों में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देखें.
UP DElEd सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
– UP DElEd सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
– वेबसाइट की होम पेज पर CANDIDATE SERVICES के लिंक पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर UPDELED 2023 Choice Filling Schedule के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपनी डिटेल्स फीड करके रिजल्ट चेक करें.
– रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.
– काउंसलिंग फीस
इस राज्य में की जाएगी 37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
UP DElEd सीट अलॉटमेंट के लिए काउंसलिंग फीस 5000 रुपये थी. इसमें रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को ही सीट अलॉटमेंट में शामिल किया गया है. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
> 10वीं के सर्टिफिकेट
> 12वीं सर्टिफिकेट
> ग्रेजुएशन की डिग्री
> आधार कार्ड
> वोटर कार्ड
> अधिवास प्रमाणपत्र
> जाति प्रमाण पत्र
> पासपोर्ट साइज के 6-8 फोटो
UP DElEd प्रशिक्षण 2023 के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. UP DElEd ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 जून 2023 से 27 जून 2023 तक आवेदन लिए गए थे.