लखनऊ। यूपी डीजीपी एचसी अवस्थी ने बुधवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के तीन अफसरों का तबादला कर दिया है। एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से स्थानान्तरण आदेश जारी किया गया है।
डीजीपी मुख्यालय लखनऊ के सोशल मीडिया सेल में तैनात डीएसपी निशांक शर्मा को डीएसपी कानपुर नगर, डीएसपी कानपुर नगर रवि कुमार सिंह को डीएसपी सोशल मीडिया सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ तथा डीएसपी बाराबंकी पवन गौतम को डीएसपी कानपुर नगर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
आंदोलनकारी किसानों के लिए गाजीपुर बार्डर पर खाद्य सामग्री भेजी गई
बता दें कि यूपी सरकार ने एक दिन पहले ही दो पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए। इसके तहत सहायक सेनानायक पीएसी 20वीं वाहिनी पीएसी में तैनात मोहम्मद रिज़वान को सहारनपुर में डीएसपी के पद पर भेजा गया है। वहीं लखनऊ में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर राजकुमार -द्वितीय को आजमगढ़ में 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में सहायक सेनानायक बनाया गया है।