Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Election 2022: बीस हजार वोटों से आगे चल रहे हैं सीएम योगी

गोरखपुर। गोरखपुर शहर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) का दबदबा बना हुआ है। पांचवें राउंड की गिनती के बाद योगी 19 हजार 886 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नम्बर पर सपा की सुभावती शुक्ला बनीं हुई हैं।

गोरखपुर में लोगों की उत्सुकता वोटों का अंतर जानने को लेकर अधिक है। योगी समर्थकों को उम्मीद है कि इस बार गोरखपुर की जीत ऐतिहासिक होगी। मुख्यमंत्री योगी रिकॉर्ड मतों के अंतर से विधानसभा में पहुंचकर नया इतिहास रचेंगे।

UP Poll: गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी 12 हजार वोटों से आगे

उल्लेखनीय है कि गोरखपुर शहर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी ने यहां से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे स्व. उपेन्द्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है। बसपा से ख्वाजा शमसुद्दीन और कांग्रेस से चेतना पांडेय मैदान में हैं।

UP Election Result: यूपी में बीजेपी ने 203 सीटों पर बनाई बढ़त

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान योगी ने अपनी सीट पर न्यूनतम समय दिया था। उनकी गैर मौजूदगी में चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह उनकी टीम ने संभाली थी।

Exit mobile version