Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Election 2022 : मतदान के शुरुआत में कई जगह गड़बड़ मिली EVM मशीन

लखनऊ। विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 ) में चौथे चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शुरु होने के अभी कुछ समय नहीं बीते की ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी होने की शिकायतें मिलने लगी।

जनपद उन्नाव के भगवंतनगर के रामपुर बजौरा गांव के बूथ संख्या 252 में वीवीपैट में खराबी मिली है। इसकी वजह से मतदान अभी तक शुरु नहीं हो पाया है।

अब तक 89.61 करोड़ कैश, 19 लाख लीटर शराब व 15,019 किग्रा ड्रग्स बरामद

रायबरेली जनपद की 182 सरेनी विधानसभा के बूथ नम्बर 346 पर ईवीएम (EVM) अभी तक चालू नहीं हुई है, जिससे मतदान प्रभावित है। लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 578 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। मलिहाबाद विधानसभा 168 के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब है।

बख्शी का तालाब विधानसभा के बूथ नंबर 122 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। रायबरेली जिले की 177 बछरावां विधानसभा के बूथ संख्या 311 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित।

मतदान की शुरुआती दौर में ईवीएम के गड़बड़ी होने पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग को मामले में संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे की मांग की है।

Exit mobile version