लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव (UP Election) में 16 जिलों की 59 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 35.88 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ है।
हाथरस में 36.67 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 38.21 प्रतिशत, कासगंज में 37.57 प्रतिशत, एटा में 42.31 प्रतिशत, मैनपुरी में 41.08 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 35.10 प्रतिशत, कन्नौज में 37.90 प्रतिशत, इटावा में 36.26 प्रतिशत।
दिव्यांग मतदाताओं में दिखा गज़ब का उत्साह, व्हीलचेयर पर बैठकर दबाया EVM का बटन
औरैया में 35.12 प्रतिशत, कानपुर देहात में 34.43 प्रतिशत, कानपुर नगर में 28.56 प्रतिशत, जालौन में 37.43 प्रतिशत, झांसी में 32.86 प्रतिशत।
ललितपुर में 42.10 प्रतिशत, हमीरपुर में 35.83 प्रतिशत और महोबा में 38.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।