Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिव्यांग मतदाताओं में दिखा गज़ब का उत्साह, व्हीलचेयर पर बैठकर दबाया EVM का बटन

divyang voter

divyang voter

हमीरपुर। जनपद में रविवार को दिव्यांगों में भी मतदान (Divyang Voters) को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। नाश्ता करने से पहले ही व्हीलचेयर (wheelchair) पर बैठकर वोट (Vote) डालने को दिव्यांग पोलिंग स्टेशन (polling Station) पहुंचे जहां उन्होंने ईवीएम (EVM) का बटन दबाया।

अभी तक 9.56 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। कहीं-कहीं अव्यवस्थाओं के चलते मशीनें दे गई, जिससे मतदान देरी से शुरू हो सका।

UP Election: अखिलेश यादव ने डाला वोट, कहा- बाबा सीएम को अच्छा काम नहीं करना

हमीरपुर जिले की विधानसभा की दो सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान आज सुबह 972 पोलिंग बूथों पर शुरू हुआ। शुरू में कहीं-कहीं मतदान देरी से शुरू हो सका। यहां हमीरपुर शहर में विद्यामंदिर इण्टर कालेज में बनाए गए माडल पोलिंग स्टेशन पर रामदीन समेत तमाम दिव्यांग बिना नाश्ता किए ही घर से वोट डालने को व्हीलचेयर में बैठकर आए और ईवीएम का बटन दबाया।

वोट डालने के बाद ये हंसता हुआ बाहर आया। दिव्यांगों के लिए पोलिंग स्टेशन पर बड़े इंतजाम किए गए है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 8.15 फीसदी मतदान हुआ वहीं राठ विधानसभा क्षेत्र में 11 फीसदी मतदान होने की खबर है। कुल 9.56 फीसदी मतदान अभी तक हो सका।

स्वतंत्र देव ने किया मतदान, साध्वी निरंजन ने भी किया अपने मत का प्रयोग

डीएम, एसपी व जिला जज ने परिवार समेत किया मतदान

विद्यामंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में सदर विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर सुबह से भीड़ उमड़ी। सबसे पहले डीएम डा. चन्द्रभूषण त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ वोट डाला वहीं एसपी कमलेश दीक्षित ने परिवार के साथ वोट डालकर सेल्फी ली। इसके बाद जज भी अपनी पत्नी के साथ पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर उत्साह के साथ मतदान किया।

कई बूथों पर नहीं चली मशीनें, देरी से शुरू हो सका मतदान

हमीरपुर जिले में दो विधानसभा की सीटों पर कई बूथों पर मशीनों के धोखा देने से देरी से मतदान शुरू हो सका। मौदहा क्षेत्र के बूथ 372 में मतदाताओं की लाइनें लगी, लेकिन ईवीएम मशीन न चलने से मतदान रुका रहा। बाद में देरी से मतदान प्रारम्भ हो सका। यहां स्थिति उमरिया गांव में बूथ 192 में हुई जहां अव्यवस्था के बीच देरी से मतदान शुरू हुआ।

Exit mobile version