Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Election: पांचवें चरण के मतदान में माननीयों ने किया वोट

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) के पांचवें चरण के मतदान (Fifth Phase of Voting) आज पड़ रहे हैं। सुबह से जारी मतदान (Voting)  में कई दिग्गजों (Honorables) ने अपने मताधिकार (Voting) का प्रयोग किया। इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं। इनमें अयोध्या, प्रतापगढ़, अमेठी आदि सीटें हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और सिराथू से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हवा में उड़ रही समाजवादी पार्टी की साइकिल इस बार बंगाल की खाड़ी में गिरेगी।

प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हम इस चरण में 70 प्रतिशतम मतदान की उम्मीद कर रहे हैं। हमारी बड़ी जीत होगी। उम्मीद है कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे।

UP Election: 11 बजे तक 21.39 फीसदी हुआ मतदान

यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और इलाहाबाद पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे। जनता को निर्णय लेना है और वे विकास कार्यों को वोट देंगे।

विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता और रामपुर खास से पार्टी नेता आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत आपके वोट की होती है। देश के लिए और अपने भविष्य के लिए वोट करें।

UP Election: राम नगरी में सुबह 9 बजे तक करीब 10 प्रतिशत मतदान

पांचवें चरण के मतदान के दौरान अयोध्या में साधु-संतों ने मतदान किया। इस दौरान संतों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।

कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने बेंती में वोट डाला। उन्होंने कहा कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना अपने आपम में एक चुनौती है। मैं अपना ही रिकॉर्ड तोड़ूंगा।

UP Election: EVM में बंद हुआ 624 प्रत्याशियों का भाग्य

अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास और अन्य साधु-संतों ने वोट डाले।

Exit mobile version