Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Election: ओमप्रकाश राजभर ने परिवार के साथ किया मतदान

बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OmPrakash Rajbhar) ने अपने परिवार के साथ बलिया के रसड़ा में मतदान किया। मतदान के बाद ओमप्रकाश राजभर ने बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि पूर्वांचल की 153 सीटों में हम 125 सीट जीत रहे हैं। उनहोंने कहा कि भाजपा ने एक भी काम नहीं कराया। गोरखपुर मंडल में 18 सीटें जीत रहे हैं। वहीं बस्ती मंडल में 11 सीटें जीत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और तानाशाही से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है।

UP Election: अपने बूथ के पहले वोटर बने सीएम योगी

ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट किया कि ”आपका एक वोट,जातिवार जनगणना, 300 यूनिट फ्री बिजली, शिक्षा निशुल्क देगा, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाएगा,युवाओं को रोज़गार नौकरी मिलेगा,छुट्टा जानवर से निजात मिलेगी।”

दलितों-पिछड़ों पर वार का वोट से जबाब मिलेगा

सिद्धार्थनगर में पूर्व मंत्री प्रसाद पांडेय ने मतदान किया। मतदान के बाद माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाता सूची से नाम काटे गए हैं। उनमें मुस्लिम,यादव के वोट काटे गए हैं। लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। भाजपा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रही है।

Exit mobile version