Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Election: सपा प्रत्याशी रोशन लाल समेत सात नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SP mla roshan lal verma

SP mla roshan lal verma

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) में दूसरे चरण के मतदान के बाद शाहजहांपुर में फायरिंग (Firing) तथा मारपीट की घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल है। इस प्रकरण में निगोहीं थाना में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी विधायक रोशन लाल (Roshan lal) , उनके दो पुत्रों तथा अज्ञात 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज (Case filed) कराया गया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी ने रोशन लाल वर्मा को शाहजहांपुर के तिलहर से प्रत्याशी बनाया। शाहजहांपुर में सोमवार को मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के समर्थक क्षेत्र के बरैंचा गांव निवासी आकाश तिवारी अपने साथियों के साथ कार से क्षेत्र के ईशापुर गांव के पास से जा रहे थे।

सपा नेता की गोली मारकर हत्या, गांव में फोर्स तैनात

उनका आरोप है कि सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा उनके बेटे मनोज वर्मा, सचिन वर्मा, रामौतार, पवन वर्मा, प्रभु सिंह कुशवाहा, राजपाल व 50-60 लोगों ने उन्हें रोक लिया। उनका आरोप है कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की मदद न करने पर रोशन लाल वर्मा उनके बेटे व अन्य समर्थकों ने मारपीट की। विधायक रोशन लाल ने कनपटी पर तमंचा लगाकर मारपीट की। इनके कुछ साथी अभी तक लापता है। भाजपा के नेता तथा कार्यकर्ताओं के काफी हंगामा करने के बाद निगोहीं थाना में रोशन लाल, उनके दो बेटों तथा चार अन्य के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है

सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की निष्पक्ष मतदान कराने की अपील

शाहजहांपुर के तिलहर में फर्जी वोटिंग के आरोप में सोमवार शाम बवाल हो गया। यहां पर खबरें वायरल होने के बाद पुलिस की टीमें सक्रिय हो गईं। शाम पांच बजे फर्जी वोटिंग की सूचना पर भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाह प्राइमरी विद्यालय पहुंचीं। वहां सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा से भाजपा प्रत्याशी के बीच गर्मा गर्मी हुई, लेकिन मामला निपट गया था। इसके बाद धीरट व अर्जुनपुर में फर्जी वोटिंग की सूचना मिली। भाजपा कार्यकर्ता का आरोप था कि सपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही पुलिस ने भी मारपीट की। इसी दौरान भाजपा के कार्यकर्ता के साथ रोशन लाल और साथियों के मारपीट के मामले ने भी तूल पकड़ लिया। देर रात पुलिस ने आकाश तिवारी की तहरीर पर विधायक रोशनलाल वर्मा व उनके दो पुत्रों सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इसके साथ ही विधायक रोशन लाल वर्मा ने इलेक्शन कमीशन से इस प्रकरण की शिकायत की है।

प्रत्याशी घोषित करने के बाद सीट बदलने में सबसे आगे सपा

एसपी एस आनंद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। इस मामले में जो सच्चाई होगी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि भाजपा को हार का डर सताने लगा है। जिस वजह से निराधार व झूठे आरोप लगाना शुरू कर दिया है। किसी के साथ अभद्रता नहीं की गई है। बल्कि भाजपा के नेताओं के इशारे पर उनके आवास के बाहर हंगामा किया गया है। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

Exit mobile version