लखनऊ। उत्तर प्रदेश में में सातवें व अंतिम चरण (UP Election) के लिए मतदान सोमवार को समाप्त हो गया है। सातवें चरण में आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों के 54 सीटों छह बजे तक 56.77 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, यह प्रतिशत पिछले चुनाव से कम हैं। छह बजे तक पोलिंग बूथ में पहुंचे मतदाताओं को वोट डालने दिया गया।
इसके साथ ही अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ था।
UP Election: दोपहर एक बजे तक पीएम के संसदीय क्षेत्र में सबसे कम मतदान
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की 54 सीटों पर शाम 5:00 बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रेदश के मतदाता काफी उत्साहित हैं। पांच बजे तक चंदौली जिले ने अपनी बढ़त बरकरार रखी था, जबकि वाराणसी ने भी 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया था।
UP Election: मऊ में हुआ अबतक का सर्वाधिक मतदान, सोनभद्र में सबसे कम
पांच बजे तक आजमगढ़ में 52.34, भदोही में 54.26, चंदौली में 59.59 प्रतिशत, गाजीपुर में 53.67, जौनपुर में 53.55, मऊ में 55.04, मीरजापुर में 54.93, सोनभद्र में 56.95 और वाराणसी में 52.79 प्रतिशत मतदान हो गया था।