बलिया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट बेशकीमती होता है। इसे लेकर जागरूक करने का काम मशहूर सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने किया है।
उन्होंने गुरुवार को टीडी कालेज चौराहे के पास कलेक्ट्रेट गेट पर रेत की एक खूबसूरत कलाकृति (artwork) बनाई है। जिसे देखने वोटर पहुंच रहे हैं।
रूपेश सिंह बुधवार रात से ही जुटे थे। गुरुवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने महिला-पुरुष और युवा वोटर के साथ ईवीएम बनाई है। जिसमें संदेश दिया है कि मतदान अवश्य करें।
UP Election: 11 बजे तक 21.79 फीसदी हुआ मतदान
रूपेश की इस कलाकृति की सराहना हो रही है। पास ही टाउन इंटर कालेज पर बने सखी बूथ के मतदाता वोट डालने के बाद इस रेत की कलाकृति को निहारने जरूर पहुंच रहे हैं।