Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेमोक्रेसी पीपुल फाउण्डेशन से उप्र को मिला 617 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का सहयोग

oxygen concentrators

oxygen concentrators

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी नें कोरोना महामारी से निपटने के लिये प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई कार्य मे सहयोग हेतु डेमोक्रेसी पीपुल फाउण्डेशन का आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई मे मदद हेतु मिशन ऑक्सीजन के तहत डेमोक्रेसी पीपुल फाउण्डेशन, दिल्ली द्वारा उत्तर प्रदेश को 617 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स उपलब्ध कराये गये है।

संस्था द्वारा भेजी गयी जानकारी के क्रम में अपर मुख्य सचिव, गृह, श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स प्रदेश भर के 65 विभिन्न अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दान स्वरूप प्रदान किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 445 ऑक्सीजन कन्सनटेटर्स प्रदेश के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों को दिये गये है।

संस्था द्वारा यह ऑक्सीजन  कन्संट्रेटर्स पाने वाले अस्पतालों की सूची में प्रमुख नाम क्रमशः सी0आई0एस0एफ0 पैरामीलिट्री हाॅस्पिटल, गाजियाबाद को, ई0एस0आई0 हाॅस्पिटल, लेबर मीनिस्ट्री, गाजियाबाद को 35, मुन्नी देवी हाॅस्पिटल, अमरोहा को 30, एल0टू0 कोविड हाॅस्पिटल, देवरिया को 15, बस्ती एल0टू0 कोविड सेंटर को 18, एम0सी0एच0 विंग, डी0सी0एच0, कुशीनगर को 18, सी0एच0सी0 सपहा, कुशीनगर को 2, एम0सी0एच0 विंग डी0सी0एच0 कोविड सेंटर, सिद्धार्थनगर को 20, डिस्ट्रीक्ट हाॅस्पिटल, हापुड़ को 20, सी0एच0सी0 बाघरा, मुजफरनगर को 5, डिस्ट्रीक्ट कमबाइण्ड हाॅस्पिटल को एल वन एण्ड एल टू, कोविड-19 हाॅस्पिटल, शामली को 20, डिस्ट्रीक्ट कमबाइण्ड हाॅस्पिटल बछराऊ, अमरोहा को 20, सीएचसी चन्दौसी सम्भल को 10 है।

दिनदहाड़े नकाबबाज बदमाशों ने डॉक्टर को परिवार सहित बंधक बनाकर लाखों की लूट

सरकारी अस्पतालों की सूची में क्रमशः डी0सी0एच0 सम्भल को 5, सी0एच0सी0 बहजोई, सम्भल को 5, डी0एच0 सीतापुर को 10, सी0एच0सी0 खैराबाद, सीतापुर को 10, कोविड डेडिकेटेड हाॅस्पिटल, खीरी को 20, सी0एच0सी0 सरूरपुर, बागपत को 10, सी0एच0सी0 खेखरा, बागपत को 5, आर्यभट्ट इंजीनियरिंग काॅलेज, बागपत को 5, डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल, ललितपुर को 20, गर्वनमेंट कम्बाइंड हाॅस्पिटल, बुलन्दशहर को 10, वी0आई0आई0टी0 कोविड केयर सेण्टर, बुलन्दशहर को 10, सी0एच0सी0 बिनावर बदायूॅ को 10, सी0एच0सी0 रूद्यायन, इस्लामनगर, बदायूॅ को 10, आर्युवैदिक काॅलेज हाॅस्पिटल, पीलीभीत को 10, सीएचसी मधौटांडा, पीलीभीत को 10, सीएचसी गंजडुंडवारा, कासगंज को 20, सी0एच0सी0 भोपा, मुजफरनगर को 5, सी0एच0सी0 बुढाना, मुजफरनगर को 5 व सी0एच0सी0 फलावदा, मुजफरनगर को 5 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर्स प्रदान किये गये है।

Exit mobile version