Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी : डीएल आवेदकों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी तारीख

डीएल आवेदक DL applicants

डीएल आवेदक

 

लखनऊ। यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करने पर जल्द तारीख मिलेगी। क्योंकि परिवहन विभाग ने डीएल आवेदकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए टाइल स्लाट की संख्या बढ़ा दी है। ऐसे में अब लर्निंग डीएल, स्थाई डीएल और डीएल नवीनीकरण के आवेदन पर जल्द बुलावे की तारीख मिलेगी। इससे डीएल बनवाना आवेदकों के लिए आसान हो जाएगा।

यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 92.47 फीसदी, 4.30 लाख लोग रोगमुक्त

अभी तक डीएल आवेदन करने पर तीन महीने तक कोई तारीख नहीं मिलती थी। अब आवेदन एक माह बाद ही बुलावा आ जाएगा। बता दें कि आवेदक डीएल संबंधी ऑनलाइन फार्म भरकर और फीस जमा करके टाइम स्लाट पाने के लिए भटकते रहते थे। एआरटीओ (आईटी) प्रभात पांडेय ने बताया कि दशहरे और दिवाली के दौरान आवेदकों की भीड़ बढ़ जाती हैं। इस वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के महानगरों में डीएल संबंधी आवेदन पर आवेदकों को जल्द तारीख मिलेगी।

देवा रोड एआरटीओ में भी स्टाल बढ़ा

देवा रोड एआरटीओ कार्यालय में डीएल संबंधी आवेदन पर स्टाल बढ़ाया गया है। जिसमें रोजाना अब लर्निंग डीएल के 100, स्थाई डीएल के 75 व डीएल नवीनीकरण के 100 आवेदकों को तारीख दी जाएगी।

इस तरह टाइम स्लाट का बढ़ाया

लर्निंग डीएल-120 से बढ़ाकर 300
स्थाई डीएल-206 से बढ़ाकर 250
डीएल नवीनीकरण-67 से बढ़ाकर 134

Exit mobile version