Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP सरकार ने सीएम चन्नी को लखीमपुर आने की नहीं दी इजाजत

लखनऊ। योगी सरकार ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लखीमपुर खीरी में हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। यूपी के गृह मंत्रालय ने पंजाब के नागरिक उड्डयन विभाग को लिखा कि, लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनज़र जिले में धारा-144 लगाई गई है, इसलिए सीएम चन्नी और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को जिले में आने की इजाजत देना संभव नहीं है।

यूपी सरकार ने नहीं दी अनुमति

दरअसल, इससे पहले पंजाब के नागरिक उड्डयन विभाग ने यूपी सरकार से पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने का आग्रह किया था ताकि वो लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर सकें।

SC ने ठुकराई सुपरटेक की याचिका, एमरल्ड कोर्ट के 2 अवैध टावर तोड़ने का आदेश

पंजाब के नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर ने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी को पत्र लिखते हुए कहा कि, जैसा आप जानते हैं कि यूपी के लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों की मौत और उससे पैदा स्थितियों के मद्देनजर सीएम इस दुख की घड़ी में संबंधित किसानों के परिवारों से मुलाकात करना चाहते हैं।

विभाग ने पत्र में कहा कि, अनुरोध किया जाता है कि सीएम के हेलीकॉप्टर को उतरने और फिर वहां से रवाना होने की अनुमति दी जाए। ये भी आग्रह है कि सभी प्रबंध किया जाए ताकि सीएम संबंधित किसानों के परिवारों से मिल सकें। इससे पहले पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी कहा था कि वो हालात की समीक्षा करने लखीमपुर खीरी जाएंगे।

Exit mobile version