Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी सरकार को हाईकोर्ट से मिला बड़ा झटका, 69 समाजवादियों को रिहा का दिया आदेश

High court

हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में 69 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। इन सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को 14 दिसम्बर को किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने पर शांति भंग की धाराओं के तहत गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जिला जेल भेज दिया गया था।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने समाजवादी पार्टी के 69 कार्यकर्ताओं को निजी मुचलके दाखिल करने पर शनिवार तक रिहा करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति सरोज यादव की पीठ ने समाजवादी अधिवक्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव की याचिका पर यह आदेश दिया है।

नशेबाज पिता ने मासूम पुत्र की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया

याचिकाकर्ता के एडवोकेट बी एम सहाय और युवा अधिवक्ता संतोष यादव वारसी की दलील थी कि इन 69 बंदियों को आज तक अदालत में नहीं पेश किया गया जबकि क़ानूनन पुलिस उन्हें 24 घंटे से अधिक निरूद्ध नहीं रख सकती है। यह भी दलील दी गई कि पुलिस राजनीतिक कारणों से बंदियों को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखे हुए है। याचिकाकर्ता की मांग थी कि सभी बंदियों को तत्काल रिहा किया जाये।

युवा अधिवक्ता संतोष यादव वारसी ने संवाददाता को बताया कि न्यायमूर्ति डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति सरोज यादव की पीठ ने मामले पर गौर करने के बाद सभी बंदियों को निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया है। इसी के साथ अदालत ने कहा कि जवाब आने के बाद वह बंदियों को क्षतिपूर्ति दिलाने पर विचार करेगी। उन्होने कहा कि अदालत ने सरकार को चार हफ़्ते में याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश भी दिया है।

Exit mobile version