लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही गिरावट के मद्देनज़र खुले स्थानों पर शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दे दी है। नई कोविड गाइडलाइन के मुताबिक़ समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आयोजन के लिए निर्धारित परिसर के एरिया पर निर्भर करेगी, यानी जितनी बड़ी जगह में आयोजन है उतने ही ज्यादा लोग उसमें शामिल हो सकेंगे। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अभी भी अनिवार्य है और प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना भी जरूरी रखी गई है।
बीजेपी को लगा बड़ा झटका,भवानीपुर उपचुनाव पर रोक लगाने से HC का इनकार
इससे पहले सीएम योगी ने खुले मैदान में कोविड प्रोटाकाल के अनुरूप रामलीला के मंचन की अनुमति दिए जाने का निर्देश दिया था। सीएम योगी ने कहा है कि, यूपी में रामलीला आयोजन की समृद्ध परंपरा रही है। नवरात्र, दशहरा और दीपावली का पर्व समीप है। ऐसे में रामलीला कमेटियों की तैयारियां प्रारंभ हो रही होंगी। लोगों की सांस्कृतिक-धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए।
रामलीला कमेटियों से की बातचीत
सीएम योगी ने अधिकारियों को रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों से संवाद कर उन्हें कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा है कि ये भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी किसी स्तर पर कोई चूक न हो।
रामलीला आयोजन खुले मैदान में हो और मैदान की क्षमता के अनुरूप ही दर्शकों को आने की अनुमति दी जाए. उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते रामलीला के आयोजन नहीं हुए थे। कुछ समितियों ने मुकुट पूजन के साथ परंपराओं का निर्वहन किया था।
अब 31 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं
यूपी के 70 जिलों में अब 10 से कम रोगी हैं जबकि इनमें से 65 जिलों में अब पांच से भी कम एक्टिव कोरोना मरीज हैं। प्रदेश में अब 31 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. जिन जिलों में अब एक भी मरीज नहीं है, उनमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैय्या, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर , मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संत कबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर व सोनभद्र शामिल है. पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसद है और रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है।