उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गय।
उन्होने बताया कि 1996 बैच के अधिकारी सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, विजय प्रकाश और ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है वहीं 2003 बैच के आईपीएस मोदक राजेश डी राव , हीरा लाल , विनय कुमार यादव , संजय कुमार,शिव शंकर सिंह , राकेश सिंह और राजेश पांडेय की प्रोन्नति पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से आईजी के पद पर की गयी है।
थाने में पुलिस देती रही परीक्षा, बाहर फरियादी लगाते रहे गुहार
सूत्रों ने बताया कि 2007 बैच के अधिकारी अमित पाठक , जोगेन्द्र कुमार, विनोद कुमार ,र वि शंकर छवि ,प्रतिभा अंबेडकर , नितिन तिवारी , अनिल कुमार सिंह, पंकज कुमार, गोपेश खन्ना, अशोक कुमार की प्रोन्नति डीआईजी के पद पर की गयी है। इसके अलावा 2008 बैच के दस आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।