Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी सरकार ने जारी की अनलॉक-4 की गाइडलाइंस, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद

unlock 4.0

unlock 4.0

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, और अन्य शिक्षण संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।

कंटेनमेंट जॉन के बाहरी क्षेत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र 21 सितंबर से अध्यापकों से परामर्श हेतु स्कूल-कॉलेज जा सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपने माता-पिता से अनुमति लेनी होगी।

दो या दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवार होंगे अयोग्य, योगी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

यूपी सरकार की गाइडलिने के मुताबिक राजी में 7 सितंबर से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि इसके लिए प्रोटोकॉल जारी किया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सर्विस शुरू होगी।

सिनेमा हाल, थियेटर, इत्यादि अनलॉक 4 में भी बंद रहेंगे। हालांकि ओपन थियेटर 21 सितंबर से खुल सकेंगे।

Poco X3 इन फोन को देगा चुनौती, 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ होगी फास्ट चार्जिंग

विकेंड पर पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। राज्य के सभी कंटेनमेंट जॉन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक लागू रहेगा

अनलॉक-4 में 21 सितंबर से सामाजिक, धार्मिक, खेल, राजनीतिक, सामूहिक कार्यक्रम करने की अनुमति होगी, लेकिन इन कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 20 सितंबर तक शादी समारोह में अधिकतम 30 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति जारी रहेगी।

Exit mobile version