Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंकीपॉक्स को लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, अमौसी एअरपोर्ट को दिए खास निर्देश

M-Pox

monkeypox

लखनऊ। भारत में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के दो मामले सामने आने पर उत्तर प्रदेश का स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी अलर्ट रहने को कहा है।

अब मंकीपॉक्स प्रभावित देशों और राज्य से आए यात्रियों की चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के बीच बैठक हुई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लक्षण पहचानने की जानकारी दी है। लक्षण मिलने पर कम से कम एक सप्ताह यात्री की सेहत की निगरानी की जायेगी।

मुस्कुराइए, आप लखनऊ में हैं थीम के भित्त चित्र का एके शर्मा ने किया अनावरण

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मंकी पाक्स की बीमारी को लेकर लखनऊ में सतर्कता बरती जा रही है। विशेषरूप से अमौसी एअरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिये गये हैं।

Exit mobile version