इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। अभ्यर्थी हाईकोर्ट की वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in पर लॉग इन कर परिणाम देख सकते हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 17 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विस (UP HJS Recruitment 2020) का नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2021 से शुरू होकर 19 फरवरी 2021 तक चली थी।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए डिस्ट्रिक्ट जजों के कुल 98 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इनमें 45 पद अनारक्षित हैं, 23 पद ओबीसी, 18 एससी व एक पद एसटी के लिए आरक्षित है।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां को राहत, करोड़ो की धोखाधड़ी में मिली क्लीनचिट
इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (जे) सिलेक्शन एंड अपॉइंटमेंट/ सीनियरिटी निरंजन चंद्र पांडेय की ओर से जारी आदेश के अनुसार हायर ज्यूडिशियल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा 5 सितंबर को कराई गई थी।
मंगलवार को इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कैंडिडेट अपने मार्क्स इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।