उत्तर प्रदेश के माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ योगी सरकार का अभियान पूरे ज़ोरशोर से जारी है। इसी कड़ी में अंबेडकरनगर में टॉप टेन लिस्ट में शामिल माफिया खान मुबारक की अवैध संपत्ति पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की।
अम्बेडकरनगर में मौजूद खान मुबारक की पौने दो एकड़ जमीन पर लगी फसल को प्रशासन ने नष्ट कर दिया। उस फसल पर ट्रैक्टर चलवाया गया। अधिकारियों के मुताबिक नष्ट की गई फसल की कीमत करीब एक लाख रुपए थी। जबकि जिस जमीन पर खेती की जा रही है, उसकी कीमत 80 लाख रुपए है।
J&K : बडगाम में BDC चेयरमैन की आतंकियों ने की गोली मारकर हत्या
खान मुबारक की अब तक 5 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को भी खान मुबारक की हंसवार में 20 दुकानें ध्वस्त कर दी गई थी। साथ ही वहां की जमीन को प्रशासन ने कब्जे में लेकर उस पर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया।
बता दे की माफिया अम्बेडकरनगर का रहने वलाल है। उस पर अंबेडकरनगर, प्रयागराज और मुंबई में कई केस दर्ज हैं। उसने 2015 में सपा नेता जरगाम खान पर हमला किया था। दरअसल, खान मुबारक के टार मुंबई के चर्चित गैंगस्टर जफर सुपारी का भाई है।
गैंगस्टर जफर सुपारी के ऊपर एक फिल्म भी बनी थी, जिसमें जफर सुपारी नाम का किरदार अभिनेता जैकी श्रोफ ने निभाया था। जफर सुपारी अंदर और वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्रहीम के बीच पुरानी दुश्मनी है। पुलिस का मानना है की खान मुबारक का आतंक इतना है की अंबेडकरनगर और फैजाबाद के आसपास के इलाके में कोई भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाता। उसके खिलग रसूका लग चुकी है।
हिटमैन रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, आईपीएल में पूरे किए 200 छक्के
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुख्यात माफियाओं की अवैध संपत्ति या तो जब्त कर ली है या फिर इनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया है।