लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिये हो रहे चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डा. अहमद हसन और राजेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किये।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की मौजूदगी में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष डॉ. हसन और श्री चौधरी ने विधान भवन में अपने अपने पर्चे दाखिल किये।
कोविड वैक्सीनेशन के इंतजार की घड़ियां खत्म, यूपी वैक्सीनेशन को तैयार
इस मौके सपा के कई विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद थे। श्री यादव ने कहा कि उनके दोनो प्रत्याशियों की जीत पक्की है जबकि विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की विदाई भी सपा ही करेगी।
गौरतलब है कि विधान परिषद की 12 सीट पर 28 जनवरी को मतदान होगा। विधानपरिषद की इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 18 जनवरी तक जारी रहेगी। इन 12 सीटों में से दस पर भाजपा और एक पर सपा की जीत तय है। हालांकि 12वीं सीट को लेकर भाजपा के साथ समाजवादी पार्टी में जंग होगी। इस सीट के लिये बसपा महती भूमिका निभा सकती है।