Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर बढ़ते यूपी के कदम

Yogi

cm yogi

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश की अर्थव्यवस्था (Economy) को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने पर पुरजोर कोशिश कर रही है। इसके लिए सरकार ने कार्यदायी संस्था डेलॉइट इंडिया को सलाहकार के रूप में चयनित किया है। प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए बुधवार को अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार और डेलॉयट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर अहम चर्चा हुई।

अर्थव्यवस्था के साथ बुनियादी ढांचे पर भी हुई चर्चा

बैठक में डेलाइट इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने और नये उद्योगों को स्थापित करने के साथ-साथ औद्योगिक विकास पर अपने सुझाव दिये। बैठक में प्रदेश में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियों पर गहन रूप से चर्चा की गई। बैठक में अन्य कंसल्टेंसी फर्म के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया।

इस दौरान अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने योगी सरकार (Yogi Government) की ओर से औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। साथ ही ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 को लेकर हो रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।

एके शर्मा ने ‘सम्भव’ की व्यवस्था अनुसार जनसुनवाई करने के दिए निर्देश

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि बैठक में सरकार की तरफ से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जिन नीतियों को लाया गया है, उनकी बेहतरी और अन्य नई नीतियों को लाने पर चर्चा की गई है।

साथ ही डेलॉइट इंडिया संस्था की तरफ से स्टेकहोल्डर्स और डिपार्टमेंट को लेकर क्या कुछ रोडमैप तैयार किया गया है, इस विषय पर भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार, इन्वेस्ट इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version