Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के एमएसएमई राज्य मंत्री उदयभान सिंह कोरोना पॉजिटिव, SGPGI में भर्ती

राज्य मंत्री उदयभान सिंह

यूपी के एमएसएमई राज्य मंत्री उदयभान सिंह कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच सूबे के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) राज्य मंत्री उदयभान सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये है।

श्री सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होने लिखा “ आज कोरोना की जाँच कराई तो जाँच रिपोर्ट पाजीटिव आयी है, चिकित्सकों की सलाह के अनुसार एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती हो गया हूँ, आपसे निवेदन है कि पिछले दिनों जो लोग मेरे सम्पर्क आए हों वे सावधानी बरतें, अपनी जाँच करायें एवं स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करें।”

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

गौरतलब है कि मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। उनका इलाज गाजियाबाद में चल रहा है। योगी सरकार के 10 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्रावधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण की मृत्यु हो चुकी है।

श्री चौहान का निधन 16 अगस्त और श्रीमती वरुण की मृत्यु दो अगस्त को हुयी थी। कोरोना संक्रमित मंत्रियों में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

Exit mobile version