हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर (Bulldozer) का नशा अधिकारियों के सिर चढ़कर बोल रहा है और अब अधिकारी बुलडोजर के साथ फोटो लगाकर सोशल मीडिया में स्टेट्स (Status) लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले में सामने आया है, जहां नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान ने बुलडोजर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये हम हैं, ये हमारी कार है और हमारी पार्टी हो रही है।’
नायाब तहसीलदार रमेश सचान का यह स्टेट्स जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, कल यानी 20 अप्रैल को हमीरपुर जिले के कुरारा थाने के पतारा गांव में रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर रोहित यादव की बेशकीमती अवैध जमीन पर पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। जमीन पर बने निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।
इस बुलडोजर अभियान में नायाब तहसीलदार रमेश सचान भी मौजूद थे। उन्होंने बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को अपने मोबाइल में कैद करने के बाद अपना स्टेट्स लगाया। पहली तस्वीर में कैप्शन लिखा, ‘ये हम हैं, ये हमारी कार है’ और दूसरी तस्वीर के साथ कैप्शन लगाया, ‘ये हमारी पार्टी हो रही है।’
चार IAS अफसरों का ट्रांसफर, मुथुकुमारस्वामी बने मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के नए एमडी
इस मामले में जब हमने नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान से बात करनी चाही तो उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने की बात कहते हुए बाद में बात करने को कहा है।