Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Panchayat Chunav: BJP ने जारी की तीसरे-चौथे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट

UP Panchayat Chunav

UP Panchayat Chunav

भारतीय जनता पार्टी ने 19 जिलों के जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। बुधवार देर रात तक तीसरे और चौथे चरण में शामिल 19 जिलों के 691 जिला पंचायत वार्डों से पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम तय करने को लेकर चली मैराथन बैठक के दौरान कुछ ऐसे उम्मीदवारों के नामों पर कैंची चलाई गई, जो सांसद, विधायक व मंत्रियों के परिवारों से थे, या फिर उनकी सिफारिश वाले करीबी रिश्तेदारों के नामों पर। इसी कड़ी में चंदौली जिले के चकिया विधानसभा के विधायक के बेटे को मिर्जापुर जिले के एक वार्ड से टिकट की दावेदारी को खारिज किया गया।

मुलायम सिंह की भतीजी संध्या ने मैनपुरी में भाजपा के टिकट पर किया नामांकन

दूसरी तरफ अमेठी नगर निकाय में भाजपा की चेयरमैन चंद्रमा देवी के पति राजेश अग्रहरी को पार्टी ने संग्रामपुर प्रथम वार्ड से प्रत्याशी बनाया है। राजेश मसाला वाले अग्रहरी को पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने से यह माना जा रहा है कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए काफी देर तक बैठक चली। इसके बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगी है। इस दौरान पार्टी नेतृत्व का पूरा जोर रहा कि कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाए।

प्रधान प्रत्याशी की दावत में खूनी संघर्ष, समर्थक की पीट-पीटकर हत्या

भाजपा ने अमेठी के 36, गाजीपुर के 67, कौशांबी के 26, मिर्जापुर के 44, सोनभद्र के 31, चंदौली के 35, कासगंज के 23, पीलीभीत के 34, फिरोजाबाद के 33, हमीरपुर के 17, बांदा के 30, फर्रुखाबाद के 30, जालौन के 25, फतेहपुर के 46, कानपुर देहात के 32, औरैया के 23 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है।

Exit mobile version