Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP PCS-2024 प्री का रिजल्‍ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें स्कोरबोर्ड

UP PCS

UP PCS

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2024 (UP PCS) प्री का रिजल्‍ट शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इसमें 15 हजार 66 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए हैं। आयोग की वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि 22 दिसंबर 2024 को पीसीएस प्री (UP PCS) परीक्षा आयोजित हुई थी। आयोग ने सवा दो महीने बाद रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा के लिए कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 2,41,212 उम्मीदवार (लगभग 42 प्रतिशत) परीक्षा में शामिल हुए थे। पीसीएस 2024 के जरिए 220 पदों पर भर्ती होनी है।

UPPCS ने प्रोविंशियल सिविल सर्विस (PCS) की प्रारंभिक परीक्षा की नई डेट 15 नवंबर को घोषित की थी। यह परीक्षा अब 22 दिसंबर, 2024 को करवाई गई। दरअसल, 11 फरवरी को आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया।

इसके बाद (PCS) की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित किया गया था। 20 हजार छात्रों के प्रदर्शन किया। पीसीएस-प्री परीक्षा पहले 7-8 दिसंबर को होनी थी।

Exit mobile version