उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर UP PET एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की जानकारी दी है. एडमिट कार्ड (UP PET Admit Card 2023) कल यानी 19 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.
जिन उम्मीदवारों ने UP PET परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे कल यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीच देख सकते हैं.
UP PET 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर UP PET एडमिट कार्ड 2023 डाउलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
UP PET एग्जाम डेट
यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा या पीईटी 2023 (UP PET ) 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
Israel-Palestine War: गाजा में अस्पताल पर एयर स्ट्राइक, सैकड़ों लोगों की मौत
इस परीक्षा में करीब 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.