Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस ने पांच इनामी बदमाश समेत नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार

thieves arrested

thieves arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों से पांच इनामी समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी की जैतपुरा थाने की पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान अशोक बिहार चौराहे पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अनिल घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया जबकि उसका एक साथी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद की। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया। मूल रुप से गाजी जिले का रहने वाला है और फिलहाल सारनाथ इलाके में रह रहा है। यह शातिर किस्म का अपराधी है, जो वाराणसी से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था।

ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को भाकपा माले का भी समर्थन

श्री नारायण ने बताया कि इसके अलावा बलिया पुलिस ने कल रात नरही व नगरा थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान चितबड़ा गाॅव तिराहे पर मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी चन्दन को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूट के 70 हजार रूपये नगद, मोबाइल फोन,एक पिस्टल, कुछ कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक व बैंक के कागजात आदि बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का टापटेन अपराधी है। इसके के विरूद्ध बलिया और गाजीपुर जिले के विभिन्न थानो में लूट, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के 12 मामले दर्ज है। यह बदमाश काफी समय से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

श्री नारायण ने बताया कि एटा जिले के मारहरा क्षेत्र से पुलिस ने सूचना के आधार पर नगला परसी के बाग के पास से 20-20 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशों राशिद उर्फ काले उर्फ करूआ और शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया । उनके बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे,कारतूस और चोरी का सामान बेचने पर मिले 7800 रूपये बरामद किए गये।

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ विमानन कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश थाना मारहरा से वांछित चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बुलन्दशहर पुलिस ने आज जहाॅगीराबाद इलाके में सूचना के आधार पर किशनपुर गुजरान नहर पुल पर इनामी अपराधी लीलू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश किशनपुर गुजरान गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। यह बदमाश थाना छतारी पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का इनामी घोषित है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि शाहजहाॅपुर में गढिया रंगीन थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर रामपुर चौराहे के पास चार तस्करों अक्षय कुमार,शरद,अतुल और अंकित को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमत की 01 किलो 50 ग्राम अफीम एवं दो मोटर साइकिलें बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version