उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में किया गया था.
इस परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियां की जाएगी. एग्जाम (Constable Exam) में शामिल होने के लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्ति के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाएगा.
UP Police Constable Answer Key कैसे करें चेक?
– UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
– यहां कांस्टेबल परीक्षा आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
– एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
– अब आंसर-की चेक करें.
– यदि आपत्ति हो तो दर्ज कराएं.
इस डेट से दर्ज कराएं आपत्ति
पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार 23 तारीख की परीक्षा (Constable Exam) के लिए 11 से 15 सितंबर, 24 अगस्त की परीक्षा: 12 सितंबर से 16 सितंबर, 25 अगस्त की परीक्षा: 13 सितंबर से 17 सितंबर, 30 अगस्त की परीक्षा: 14 सितंबर से 18 सितंबर तक और 31 अगस्त की परीक्षा आंसर-की पर 15 सितंबर से 19 सितंबर रात 12 बजे से पहले तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की पीईटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए भर्ती बोर्ड योग्य कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी करेगा. किसी भी कैंडिडेट को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.
ICAI CA Inter की परीक्षा कल से शुरू, यहां देखें एग्जाम गाइडलाइंस
पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था. पेपर लीक होने के कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. परीक्षा का आयोजन दोबारा किया गया. इस बार की परीक्षा में पहले से अधिक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. एग्जाम की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से की गई थी. वहीं परीक्षा केंद्रों पर अधिक सख्ती के कारण लाखों अभ्यर्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया. इस भर्ती प्रक्रिया से सप्ताह होने के बाद यूपी पुलिस में 40 हजार पदों पर भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी.