उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 16 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (Constable Exam) की संभावित सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और परीक्षा सिटी स्लिप देखना चाहते हैं, वो UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के निदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र वाले शहर के बारे में जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि शहर की जानकारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP Police Constable Exam) 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी।
इससे पहले यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल परीक्षा (UP Police Constable Exam) 17 और 18 फरवरी 2024 को चार पालियों में आयोजित की गई थी और 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। हालांकि राज्य सरकार ने 24 फरवरी 2024 को इसे रद्द कर दिया था, क्योंकि इसका पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद सरकार ने निर्देश दिया था कि परीक्षा 6 महीने के भीतर फिर से आयोजित की जाए।
भागलपुर में निर्माणाधीन फोर लेन पुल के एक हिस्सा ने फिर ले ली गंगा में जल समाधि
जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा (UP Police Constable Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और परीक्षा सिटी स्लिप चेक करना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
– सबसे पहले तो यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
– फिर होम पेज पर उपलब्ध यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
– आपकी परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिख जाएगी।
– डिटेल्स चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें।
– भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें।
– अधिक जानकारी के लिए यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।