Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, 15000 मोबाइल सर्विस लांस पर

UP Police Constable Recruitment result

UP Police Constable Recruitment result

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी शुक्रवार को सिपाही भर्ती (Constable Exam) परीक्षा देंगे। इसी साल फरवरी में हुई यह परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। इसके बाद ही अब पांच चरणों में यह परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है। यही वजह है कि इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश में 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

15 हजार नम्बर सर्विलांस पर, व्हाट्सएप चैट की भी निगरानी

परीक्षा (Constable Exam) के लिए एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, एलआईयू व तीन अन्य बड़ी एजेन्सियां 15 हजार से अधिक नम्बर सर्विलांस पर ले चुकी है। व्हाटसएप चैट के साथ ही सोशल मीडिया व अन्य चैनलों पर इस परीक्षा से जुड़ी हर सूचना व अफवाह पर नजर रखी जा रही है।एसटीएफ व क्राइम ब्रांच ने डेरा डाला जिलों में एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने जिलों में अपनी टीम को सक्रिय कर दिया है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नौ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और जिलों के साइबर पुलिस स्टेशन को नियंत्रण कक्ष के रूप में नामित किया गया है। परीक्षा केंद्र व्यापक पुलिस उपस्थिति और सीसीटीवी निगरानी के साथ कड़ी निगरानी में है।

आज की परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, STF-क्राइम ब्रांच तैनात

उत्तर प्रदेश में 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षा से जुड़े कई बिन्दुओं पर पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण से परीक्षा को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की। सभी जिलों के कप्तानों को सुरक्षा से जुड़े कई निर्देश दिए गए।

अब तक की जांच में करीब 20 हजार अभ्यर्थियों के आधार कार्ड संदिग्ध लगे हैं। इन सभी की आईडी का सत्यापन ठीक से कराने के लिये सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के प्रभारियों और वहां पहुंचने वाले अफसरों को बता दिया गया है।

Exit mobile version