यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP Police Constable Exam) की नई डेट घोषित की जा चुका है। परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30, और 31 को किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
एडमिट कार्ड 15 से 20 अगस्त के बीच जारी किए जा सकते हैं। हाॅल टिकट यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि परीक्षा कुल कितने शिफ्ट में संपन्न होगी।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Constable Exam) का आयोजन जारी शेड्यूल के अनुसार हर दिन दो पालियों में किया जाएगा।पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस तरह कुल 10 पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 60244 पदो पर भर्तियां की जानी है।
एडमिट कार्ड के पहले आएगी सिटी स्लिप
एडमिट कार्ड के पहले सभी रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम सिटी स्लिप 15 से 20 अगस्त के बीच जारी की जा सकती है।
UPSC CSE Mains परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम
वहीं सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के दो प्रिंट निकालने होंगे। हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक डेट नहीं घोषित की है।