Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस कांस्टेबल PST और DV का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी दौड़

UP Police Constable

UP Police Constable

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल (UP Police Constable) भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (PST) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लिखित परीक्षा में शामिल कैंडिडेट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। पीएसटी और डीवी राउंड 26 दिसंबर से शुरू होगा।

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में केवल वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्हें लिखित परीक्षा पास की है। कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 23, 24, 25 30 और 31 अगस्त तक दो पालियों में किया गया था। एग्जाम में कुल करीब 36 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1,74,316 सफल घोषित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सिपाही के कुल 60,244 खाली पदों को भरा जाएगा।

UP Police Constable PST DV एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

– यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए कांस्टेबल पीएसटी और डीवी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
– एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– चेक करें और डाउनलोड करें।

कब होगी दौड़?

पीएसटी और डीवी राउंड में सफल अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। कांस्टेबल (Constable) भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन जनवरी 2025 में किया जा सकता है। इसके बाद मेडिकल परीक्षा का आयोजित की जाएगी और फिर तैनाती दी जाएगी। बोर्ड जल्द ही दौड़ और मेडिकल परीक्षा की तारीख जारी कर सकता है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट इस दिन में हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक

पहली बार इस परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। परीक्षा का आयोजन दोबारा से नए सिरे से 23 अगस्त से 31 अगस्त कर किया गया था। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Exit mobile version