Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस ने काटा ‘रावण’ का चालान, जानें क्या है पूरा मामला

कटा 'रावण' का चालान

झांसी पुलिस ने एक ‘रावण’ का चालान काटा है। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना, अब ये बात सुनने में जितनी हैरान करती है, इसकी असल कहानी उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली है। असल में शुभम नाम के एक शख्स ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर बड़े-बड़े अक्षरों में रावण लिख रखा है। अब ऐसे में उस बाइक पर लिखा रावण तो सभी को दिखाई पड़ रहा है, लेकिन वाहन का नंबर समझ नहीं आ रहा।

झांसी पुलिस को भी ये खटका और उन्होंने उस युवक से बाइक के कागजात मांगे। पुलिस जानना चाहती थी कि ये बाइक किसके नाम पर रजिस्टर है। लेकिन शुभम ने कागजात दिखाने से ही मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की और ये पता लगा लिया कि शुभम के पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस है, और ना ही कोई सही कागजात। इस सब के ऊपर उसने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था। ऐसे में पुलिस ने इस ‘रावण’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर दी।

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही है दिक्कत

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की तरफ से शुभम पर कुल 6 हजार 500 रुपये का चालान लगाया गया है। इसमें गलत नंबर प्लेट के लिए 5000, हेलमेट ना पहनने के लिए 1000 और ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के लिए 500 रुपये का चालान कटा है। ये चालान ऑनलाइन काटा गया है और शुभम को अब समय रहते इसे चुकाना होगा। अब पुलिस द्वारा चालान काटना कोई नई बात नहीं है, लेकिन बाइक पर रावण लिख देना अलग भी है और मन में कई तरह के सवाल भी छोड़ जाता है।

लखनऊ पहुंचे यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन, राज्यपाल से करेंगे मुलाक़ात

अब शुभम ने अपनी बाइक पर क्यों रावण लिखा था, ये राज तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस द्वारा लंबा-चौड़ा चालान काट ये जरूर बता दिया गया है कि कानून का पालन तो ‘रावण’ को भी करना होगा।

Exit mobile version