वैश्विक महामारी कोरोना काल में संक्रमण से प्रभावित लोगों को अपने ही साथ नहीं दे रहे हैं। ऐसी खबरें रोजाना आ रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक संक्रमित पत्रकार का निधन हो गया।
पत्रकार के निधन के बाद उनके परिजन नहीं पहुंचे तो यूपी पुलिस ने कंधा देकर फर्ज निभाया। इसी के बाद से चारों तरफ पुलिस की सरहाना हो रही है।
संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिये पुलिस लाइन में बने आइसोलेशन वार्ड : सीएम योगी
पत्रकार चंदन प्रताप सिंह पुत्र एनपी सिंह की शुक्रवार को मौत हो गई लेकिन कोरोना संक्रमित होने के चलते उनके परिजन भी शव लेने नहीं पहुंचे और पत्रकार के शव को लावारिस में डाल दिया गया। मामला पत्रकार से जुड़ा होने के चलते गोमती नगर पुलिस ने साहस दिखाया और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कंधा देकर अपना फर्ज निभाया।
पत्रकार को कंधा देने वालों में उप निरीक्षक दयाराम साहनी, अरुण यादव, राजेन्द्र बाबू और प्रशांत सिंह हैं। पत्रकार को कंधा देते हुए वीडियो को यूपी पुलिस ने खुद अपने ट्विटर पर डाला है। यूपी पुलिस की इस कार्य के लिए खूब सराहना हो रही है।