लखनऊ। यूपी में बाहुबली और माफियाओं के गुर्गों की धरपकड़ जारी है। बुधवार को सरोजनीनगर व हजरतगंज इलाके से दो-दो और गिरफ्तारियां हुई हैं। इसके पहले मंगलवार को पुलिस की 48 टीमों ने लखनऊ के वीआईपी और पॉश इलाकों से घनी आबादी वाली बस्तियों में छापे मारकर 11 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
प्रशांत भूषण को दिल्ली बार काउन्सिल ने जारी की नोटिस, सदस्यता पर मंडराया खतरा
इसके अलावा बाहुबली व माफिया गिरोहों के मददगार 21 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि 11 शरणदाताओं को भी पकड़कर उनसे बांड भरवाया गया है। सभी शरणदाताओं को अगले तीन महीने तक हर शनिवार को अपने नजदीकी थाना में जाकर हाजिरी देनी होगी। देर शाम तक छापे की कार्रवाई जारी थी।
उद्योग जगत लक्ष्य के साथ भविष्य की राजकोषीय रूपरेखा की घोषणा पर जोर
पुुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि लखनऊ में बाहुबली मुख्तार अंसारी, खूंखार खान मुबारक, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब और शातिर बदमाश अन्नू त्रिपाठी के गिरोह की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने एक साथ 42 स्थानों पर छापेमारी की। जिससे बाहुबली व माफिया के गुर्गों और बदमाशों को भागने का मौका नहीं मिल सका।