अहमदाबाद। उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के मामले की अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसका भाई अशरफ (Ashraf) आरोपी हैं। अतीक अहमद जहां गुजरात के साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद है तो वहीं, अशरफ बरेली जेल में बंद है। वहीं यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अतीक (Atiq Ahmed) को सड़क के रास्ते से प्रयागराज लाएगी। अतीक से पुलिस प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी।
थोड़ी देर बाद प्रयागराज पुलिस रोड के रास्ते से अतीक (Atiq Ahmed) को प्रयागराज लेकर आएगी। अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। उमेश पाल अपहरण मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है, इसमें फैसला आना है। उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं।
इससे पहले शुक्रवार रात को गुजरात की जेलों में करीब 1700 पुलिसकर्मियों और अफसरों ने अचानक सर्च अभियान चलाया था। इनमें से सबसे खास रही साबरमती जेल, जिसमें अतीक अहमद को रखा गया है।
अतीक (Atiq Ahmed) के शार्प शूटर पर बढ़ाई इनाम की राशि
यूपी में पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड में 18 साल से फरार चल रहे आरोपी और अतीक अहमद का शार्प शूटर अब्दुल कवी पर अब पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।