Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस भर्ती 18912 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

death of the inspector from a heart attack

death of the inspector from a heart attack

लखनऊ| उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस में 18912 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी परीक्षा आगामी महीनों में कराई जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा 9534 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 और पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (लिपिक) व सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 1329 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। एमओयू को अनुमोदन के लिए शासन के पास भेजा गया है। अनुमोदन के बाद परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती में जीव विज्ञान वालों के लिए बढ़ाएंगे आवेदन तिथि

उन्होंने बताया कि जेल वार्डर, फायरमैन व कांस्टेबल घुड़सवार की सीधी भर्ती 2016 के 5805 पदों पर भर्ती से संबंधित परीक्षा 19 व 20 दिसंबर 2020 को कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस रेडिया शाखा में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक (यांत्रिक), सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी की सीधी भर्ती 2020 के 2244 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि पहली अप्रैल 2017 से अब तक पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर 1,37,640 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं। इसमें मृतक आश्रित कोटे के 2105 और कम्प्यूटर आपरेटर बैकलॉग के 667 पद भी शामिल हैं। इसके अलावा पीएसी में प्लाटून कमांडर व कांस्टेबल पीएसी के 42835 पद हैं।

Exit mobile version