Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AIMIM के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें पूरा मामला

AIMIM

Asaduddin Owaisi

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। कहा जा रहा है कि AIMIM के कार्यकर्ताओं ने बिना परमिशन लिए ही बाइक रैली निकाली थी। यही वजह है कि कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज़ किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीतापुर में AIMIM के नगर अध्यक्ष मोहम्मद मकीम ने अपने सहयोगियों के साथ पार्टी प्रचार के लिए बाइक रैली निकाली थी। इस दौरान एक बाइक पर एक से अधिक सवार होकर झुंड बनाकर बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में इन सभी के खिलाफ धारा 188, महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

कपड़े मिल की मशीन की चपेट में आने से कारीगर की मौत, मामला दर्ज

वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाने में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री (पश्चिमी) सहित 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, धारा-144 (Section -144) तथा कोविड-19 के कारण लागू महामारी अधिनियम का कथित उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री (पश्चिमी) पंडित आशीष वत्स शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर लुहार्ली टोल प्लाजा पर आए। गाड़ियों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग बैठे थे और उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने बिना अनुमति सड़क पर रैली निकाली थी।

बजट: शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में थाना दादरी में तैनात उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, तथा महामारी अधिनियम तीन के तहत बत्स व उनके 100 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Exit mobile version