Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Police SI परीक्षा रिजल्ट जल्द होगा जारी, इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

UP Police Recruitment

UP Police

नई दिल्ली। यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। बताया जा रहा है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की परिणाम जारी करने की तैयारी है।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे। एसआई भर्ती परीक्षा की आंसर-की पहले ही जारी की चुकी है। इस पर आपत्तियां भी लीं जा चुकी हैं। अब नतीजों का इंतजार है। यूपीपीबीपीबी 9534 एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजिन तीन चरणों में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक तक किया गया था।

इस परीक्षा में प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।

यूं कर सकेंगे चेक

uppbpb.gov.in पर जाएं।

– उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती परिणाम संबंधी लिंक पर क्लिक करें।

– पीडीएफ फाइनल खुलने पर अपना रोल नंबर चेक करें।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

पुरुषों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिलाओं के लिए – 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

पीएसटी में ये चीजें होंगी चेक

कद-काठी संबंधी योग्यता

ऊंचाई

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी

सीना

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी

ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

YouTube से इन आसान तरीकों से कमाएं पैसे, हो जाएंगे मालामाल

फाइनल मेरिट

ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

Exit mobile version