नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPRPB) सब-इंस्पेक्टर (UP Police SI) के 9,534 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की प्रक्रिया जारी है।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, (पुरुष/महिला), प्लाटून कमाण्डर पीएसी तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (UP Police SI) के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शेष अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी।
बोर्ड ने अब शेष 3657 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट जारी की है। इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार शारिरिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर PET राउंड के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब एडमिट कार्ड के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।
रेलवे में 2 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, बिना एग्जाम के मिलेगी नौकरी
उम्मीदवार पहले जारी किए गए राउंड 2 उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। शारिरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अनिवार्य होगा। किसी भी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।