यूपी पुलिस में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक, नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर, पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष) के 9534 पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 के लिए 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक तीन चरणों में चली लिखित परीक्षा की आंसर की पर आपत्तियां ली जा चुकी हैं।
एसआई भर्ती परीक्षा के आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 16 दिसंबर 2021 थी जो कि निकल चुकी है। अब यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों की ओर से मिली आपत्तियों का निस्तारण करने बाद जल्द ही रिजल्ट घोषित कर सकता है।
यूपी पुलिस आई भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थी अपना नाम व रोल नंबर चेक कर सकेंगे।
दिव्यांगों के लिए रोजगार सारथी ऑनलाइन जॉब पोर्टल शुरू
आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 की आंसर की 10 दिसंबर 2021 को जारी की थी। भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आंसर की के आधार पर प्रश्नों या उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 16 दिसंबर 202 तक तय किया था। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से लॉगइन कर आपत्ति दर्ज करा सकते थे। यूपी पुलिस भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट सूचना के लिए अभ्यर्थी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in को भी चेक करते रहें।