Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसा शिकंजा, लखनऊ में कई ठिकानों पर की छापेमारी

लखनऊ। योगी सरकार व यूपी पुलिस का शिकंजा मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों पर दिन प्रतिदिन कसता ही जा रहा है। मंगलवार को भी यूपी पुलिस ने गैंगेस्टरों की तलाश में कई ठिकानों पर लखनऊ में छापेमारी की है।

बता दें कि एक दिन पहले ही हुसैनगंज पुलिस मुख्तार के गुर्गे अतीक अहमद को गिरफ्तार कर चुकी है। लखनऊ पुलिस मुख्तार के गुर्गों की तलाश में मंगलवार को वजीरगंज पहुंची। यहां पुलिस ने मुख्तार के कथित करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है।

यूपी में 31,661 शिक्षकों की भर्ती अधिसूचना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

वजीरगंज में मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद और कलीम के घर पर पुलिस ने छापा मारा है। विभूतिखंड में छापेमारी के दौरान दौरान पुलिस को गाजीपुर का हिस्ट्रीशीटर बाबू सिंह हत्थे चढ़ गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक विभूति खंड से पकड़े गए बाबू सिंह के खिलाफ लखनऊ के कई थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल यूपी पुलिस का मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों पर शिकंजा जारी है।

एक दिन पहले लखनऊ से पकड़ा गया था अतीक अहमद

हुसैनगंज पुलिस ने एक दिन पहले ही लखनऊ से अतीक अहमद को गिरफ्तार किया था। अतीक मुख्तार अंसारी के गुर्गों में से एक है। सोमवार को हुसैनगंज पुलिस आलमबाग निवासी नरेन्द्र से वसूली के मामले में अतीक अहमद को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था।

वाराणसी में 136 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 1,751 सक्रिय मामले

बता दें कि बीते शुक्रवार को गाजीपुर शहर कोतवाली ने मुख्तार की पत्नी आफ्सा अंसारी, साला सरजील रजा और अनवद शहजाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में वारंट जारी किया गया था। कुछ दिन पहले ही करोड़ों रुपये की अनाधिकृत जमीन से कब्जा हटवाने के बाद प्रशासन ने पत्नी और साले पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया था।

मुख्तार गिरोह की सालाना 48 करोड़ रुपये की आय बंद

पुलिस ने मुख्तार अंसारी और उनके गिरोह के आर्थिक साम्राज्य पर गहरी चोट की है। अब तक की कार्रवाई में मुख्तार गिरोह की सालाना 48 करोड़ रुपये की आय बंद की जा चुकी है।

पुलिस ने वाराणसी जोन के अलग-अलग जिलों में प्रतिबंधित मछली कारोबार, स्टोरेज, गिरोह बनाकर वसूली, कोयला कारोबार, बूचड़खाना समेत अन्य अवैध धंधों पर अंकुश लगाकर तगड़ी चोट दी है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार गैंग को मछली कारोबार से ही करीब 33 करोड़ रुपये की सालाना आय होती थी। बाकी आय दूसरे अवैध कार्यों से होती थी।

Exit mobile version