Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन होगा यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम, ऐसे से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

UP polytechnic entrance exam

नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा आयोजित होने वाली यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP polytechnic entrance exam) का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी हो गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम (UP polytechnic entrance exam) का एडमिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र, परीक्षा के दौरान बरतने वाली सावधानियों और परीक्षा के लिए जारी निर्देश आदि की जानकारी ले सकेंगे। इस परीक्षा (UP Polytechnic) की तारीखों की घोषणा हो गई है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं।

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम (UP polytechnic entrance exam) के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से परीक्षा का आयोजन 6 जून से 9 जून, 2022 तक आयोजित की जाएगी। ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई और के के लिए 10 जून और ग्रुप एल के लिए 11 और 12 जून को आयोजित की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

>> एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।

>> वेबसाइट की होम पेज पर Joint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh पर क्लिक करें।

>> अब जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर जाएं।

>> यहां Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।

>> अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

>> सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

>> एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।

> डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

UPSC Civil Services का फ़ाइनल रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर चेक करें अपना नाम

एग्जाम डिटेल्स

ग्रुप ए, ई1, ई2 के लिए लिखित परीक्षा 6 जून से 9 जून, 2022 तक आयोजित की जाएगी। ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई और के के लिए 10 जून और ग्रुप एल के लिए 11 और 12 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आंसर की 13 से 15 जून के बीच जारी की जाएगी। यह आंसर की 17 जून, 2022 तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 जून से 15 अगस्त, 2022 तक की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त, 2022 से शुरू होगी।

रेलवे ने निकाली 3612 पदों पर भर्ती, 10वीं पास वाले करें आवेदन

बता दें कि यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 (UP polytechnic entrance exam) के माध्यम से राज्य राज्य के प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले संस्थानों विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश जाएगा। इन कोर्सेस में डिप्लोमा इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, बॉयोटेक्नोलॉजी व अन्य में पीजी डिप्लोमा, आदि शामिल हैं।

Exit mobile version