Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पॉलीटेक्निक की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इंट्री

यूपी पॉलीटेक्निक की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा UP Polytechnic's Online Entrance Examination

यूपी पॉलीटेक्निक की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा

 

लखनऊ। पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इंट्री दी गई।

दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने से पहले सभी कक्ष, कंप्यूटर, टेबल व कुर्सी को सैनिटाइज किया गया। अभ्यर्थी पर्स व जेवर परीक्षा केंद्र नहीं ले जा सके। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई।

प्रदेश के 23 जिलों में हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की ऑनलाइन परीक्षा के लिए 46,443 छात्र पंजीकृत हैं। राजधानी लखनऊ में परीक्षा के लिए 7,675 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया गया है। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।

मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में चार-पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना

प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के तहत अभ्यर्थियों को मास्क व सैनिटाइजर लाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि है तो वह परीक्षा केंद्र पर डिस्क्रिपेंसी शीट भरकर सुधार करा सकता है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो कॉपी और स्वघोषणा पत्र भरकर लाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो अभ्यर्थियों को दो कलर फोटो साथ लानी होगी। परीक्षा केंद्र पर उन्हें डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा।

Exit mobile version