Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी राज्यसभा यूपी चुनाव : पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम होंगे बीजेपी के उम्मीदवार

जफर इस्लाम Zafar Islam

जफर इस्लाम

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने प्रवक्ता डॉ सैयद जफर इस्लाम को टिकट दिया है। अमर सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई सीट के लिए ये उपचुनाव होगा। ये उपचुनाव आगामी 11 सितंबर को होना है। बता दें कि अमर सिंह लंबे समय से बीमार थे। बीते 1 अगस्त को सिंगापुर के अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

डॉ सैयद जफर इस्लाम की गिनती बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ताओं में होती है। उन्होंने सात साल पहले बीजेपी ज्वाइन की थी। इन सात वर्षों में वो बीजेपी के मुखर और उदारवादी मुस्लिम चेहरा बनकर उभरे हैं। सोशल मीडिया में भी वो काफी सक्रिय रहते हैं। जफर इस्लाम टीवी डिबेट में भी खूब देखे जाते हैं।

बीजेपी ज्वॉइन करने से पहले वह ड्यूश बैंक के एमडी थे। वो विदेश में रहते थे। लेकिन बीजेपी ज्वॉइन करने के साथ ही उन्होंने अपना करियर भी बदल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जफर इस्लाम के अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं। इसके अलावा अमित शाह की रैलि‍यों में भी वो नजर आ चुके हैं। बीजेपी चीफ जेपी नड्‌डा की गुडबुक में भी जफर का नाम है।

Exit mobile version